अररिया, मई 20 -- बौंसी। ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में बौंसी प्रखंड मुख्यालय में तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा देशभक्ति के माहौल में आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अगुवाई बांका विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने की। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बौंसी चौक से हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान युवाओं, महिलाओं, स्कूली बच्चों तथा गणमान्य नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...