भागलपुर, फरवरी 27 -- बांका। चांदन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ऑटो चालक मनोज यादव की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि बीते 2 जनवरी को कटोरिया थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर स्थिति में उन्हें तुरंत रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन बीती रात तीन बजे सुबह उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...