भागलपुर, जुलाई 30 -- अमरपुर(बांका)। एरिस्टो कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) टीम सोमवार को अमरपुर पहुंची। टीम ने बताया कि पहले चरण में क्षेत्र के महादलित टोलों में बुनियादी सुविधाओं और विकास की जरूरतों का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वे के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार उन्मुख योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। टीम के सदस्यों का कहना है कि सर्वे के बाद चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद परिवारों को स्थायी लाभ पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...