सुपौल, अगस्त 12 -- अमरपुर। एनपीएस किशनपुर के छात्र और शिक्षक वापसी की मांग को लेकर सातवें दिन भी धरना जारी रखे हुए हैं। उनका आरोप है कि बिना ठोस कारण के स्थानांतरण से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर स्थानीय लोग भी समर्थन दे रहे हैं। प्रशासन ने वार्ता कर समाधान निकालने की कोशिश की है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...