भागलपुर, अक्टूबर 9 -- बांका। धोरैया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने और निर्धारित दरों पर बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई दुकानदार अनियमितता करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खरीफ फसल के लिए किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। बैठक में सभी दुकानदारों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...