भागलपुर, नवम्बर 28 -- बांका। बांका जिले में आशा कार्यकर्ताओं को पिछले तीन महीनों से प्रोत्साहन राशि और मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट गहरा गया है। आशा दीदियों का कहना है कि टीकाकरण, सर्वे, मातृ-स्वास्थ्य देखभाल, जननी सुरक्षा आदि कार्यों में वे लगातार लगी रहती हैं, लेकिन समय पर भुगतान न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। कई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे उधार लेकर घर का खर्च चला रही हैं। विभागीय स्तर पर कई बार भुगतान प्रक्रिया शुरू होने की बात कही गई, लेकिन अब तक राशि खातों में नहीं पहुंची है। आशा संघ ने प्रशासन को जल्दी भुगतान करने की चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार योजनाओं की सफलता के लिए आशाओं पर निर्भर रहती है, इसलिए उनके मानदेय में देरी उचित नहीं है। समय पर भुगतान की मांग को लेकर जल्द बैठक करने की बात कही गई ...