भागलपुर, दिसम्बर 5 -- बांका। बांका जिले के सुइयां थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव में गुरुवार देर रात आपसी विवाद के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रोहित यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात किसी बात को लेकर हुए विवाद में रोहित यादव पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही सुइयां थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। घटना ...