भागलपुर, मार्च 12 -- बांका। अमरपुर के डुमरामा गांव में मंगलवार को आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों की दो महिलाएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत कराया। घायल महिलाओं को तुरंत रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। वहीं, पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में...