अररिया, अप्रैल 29 -- बांका। हिटी मंगलवार की सुबह आनंद मार्ग के समीप एक पिकअप वैन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वैन तेज गति में थी और अचानक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...