भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत अंतर्गत सुरंगी गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई। घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस ने बताया कि स्थिति फिलहाल सामान्य है। गांव में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...