अररिया, जून 10 -- बांका। एक संवाददाता। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आनंदपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गांव निवासी बलराम मुर्मू (उम्र 50 वर्ष), पिता बोदे मुर्मू को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी, जिसमें आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि इलाके में अवैध शराब के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि...