भागलपुर, जून 26 -- बांका। जिले के सभी प्रखंडों में आज गुरुवार को संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार यह वितरण कार्य नियमित रूप से प्रत्येक माह किया जाता है, ताकि गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं और तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को पोषण सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जा सके। प्रत्येक लाभुक को निर्धारित मात्रा में सूखा राशन दिया जाएगा, जिसमें चावल, दाल, सोयाबीन, चना एवं अन्य पोषणयुक्त खाद्य सामग्री शामिल है। इसके साथ ही केंद्रों पर लाभुकों के नाम अंकित रजिस्टर पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाकर वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से संपन्न किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को निर्देश दिया है कि वितरण कार्य में किसी प्रकार की ला...