भागलपुर, दिसम्बर 20 -- बांका । जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पोषाहार वितरण, टीकाकरण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं, बच्चों के पोषण स्तर तथा उपस्थिति पंजी की समीक्षा की गई। सामाजिक अंकेक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य योजनाओं में पारदर्शिता लाना और लाभुकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना बताया गया। कई केंद्रों पर साफ-सफाई, समय पर पोषाहार वितरण और भवन मरम्मत से जुड़ी शिकायतें भी सामने आईं, जिन्हें अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...