भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बांका। जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को पहली बार अन्न खिलाया गया। कार्यक्रम में सेविका और सहायिका द्वारा बच्चों की माताओं को पोषण, स्वच्छता और शिशु देखभाल से संबंधित जानकारी भी दी गई। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और विकास के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साह का माहौल रहा। माताओं ने भी कार्यक्रम की सराहना की और नियमित रूप से आंगनबाड़ी सेवाओं का लाभ लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...