सुपौल, अगस्त 7 -- बांका। अमरपुर प्रखंड के डुमरिया गांव में बुधवार देर रात जहरीले सांप के डंसने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रात में सोते समय सांप ने उन्हें डंसा। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाए और सांपों से बचाव के लिए उचित कदम उठाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...