भागलपुर, अक्टूबर 5 -- बांका। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की शनिवार देर रात मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक बाइक से घर लौट रहा था, तभी अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। वहां कई घंटों तक इलाज चला लेकिन स्थिति बिगड़ने पर देर रात उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार सहित पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...