भागलपुर, दिसम्बर 5 -- बांका। अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में लंबे समय से जर्जर सड़क को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा था। सोशल मीडिया और स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायतें दर्ज होने के बाद प्रशासन द्वारा जांच की संभावना जताई गई। इसी बीच वार्ड पार्षद ने पहल करते हुए देर रात स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और त्वरित रूप से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया। रातोंरात गड्ढों को भरकर सड़क को चलने योग्य बनाया गया। स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद की तत्परता की सराहना की, लेकिन स्थायी समाधान की भी मांग रखी। उनका कहना है कि बरसात के बाद सड़क बार-बार खराब हो जाती है, इसलिए गुणवत्ता वाली पक्की सड़क की आवश्यकता है। नगर पंचायत स्तर पर भी इस पर चर्चा शुरू हो गई है। उम्मीद है कि जल्द स्थायी समाधान मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...