भागलपुर, सितम्बर 18 -- बांका। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा पंडालों में आकर्षक सजावट की गई थी। वहीं, कई जगहों पर भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...