भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमरपुर प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया। बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, कर्मियों की नियुक्ति और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करने का निर्देश दिया। साथ ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...