सुपौल, जुलाई 22 -- अमरपुर (बांका)। सोमवार देर रात एक महिला को घर में रखे बर्तन में छिपे सांप ने डंस लिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत महिला को अमरपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सांप पानी पीने के लिए रखे बर्तन में छिपा हुआ था और महिला के हाथ डालते ही उसने डंस लिया। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद सांप को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग निकला। गांव में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...