अररिया, नवम्बर 4 -- अमरपुर। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीडीओ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में स्कूली छात्राएं, शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी सेविकाएं एवं स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। बीडीओ ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना है ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। रैली विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए लोगों को मतदान की अपील करेगी। साथ ही पोस्टर, बैनर और स्लोगन के जरिए लोकतंत्र की महत्ता बताई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...