अररिया, दिसम्बर 23 -- बांका। अमरपुर बाजार से बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है। अज्ञात बाइक चोरों ने बाजार में खरीदारी करने आए एक व्यवसायी की बाइक चोरी कर ली। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वह कुछ देर के लिए बाइक खड़ी कर बाजार गया था, लौटने पर बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित ने अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्ती नाकाफी है। लोगों ने पुलिस से बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...