अररिया, जनवरी 13 -- बांका। निज संवाददाता पकरिया एवं विष्णुपुर को जोड़ने वाली सेतु का निर्माण विगत दो वर्षों से अधूरा रहने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण पूरा नहीं होने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। यह पुल शंभूगंज की दूरी करीब तीन किलोमीटर कम करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र निर्माण पूरा करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...