अररिया, मई 13 -- बांका । जिले के अठमाहा गांव स्थित एक पुराने तालाब में कुछ दिन पूर्व मिले प्राचीन पुरातात्विक अवशेषों को लेकर जहां गांव में उत्साह का माहौल था, वहीं अब इस मामले में प्रशासनिक चुप्पी और खुदाई कार्य की अनदेखी ने ग्रामीणों को निराश कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, तालाब की सफाई के दौरान मिट्टी के नीचे से कुछ पत्थर की मूर्तियां, प्राचीन ईंटें, और अन्य ऐतिहासिक अवशेष मिले थे। ये अवशेष प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की ओर इशारा करते हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से खुदाई कराए जाने की मांग की थी ताकि इस धरोहर का सही मूल्यांकन और संरक्षण हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...