भागलपुर, जुलाई 18 -- बांका। आनंदपुर थाना क्षेत्र के हीरारायडीह गांव निवासी सह मानव बल भोला शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते 13 जुलाई को वे बिजली पोल पर काम करते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे। उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया था, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। चान्दुआरी पंचायत की सरपंच रूपा देवी और सरपंच प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द सहायता राशि देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...