बांका, सितम्बर 15 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर थाना क्षेत्र के सरारी गांव की नदी में अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने गई दो ऐसी बहन सहित तीन किशोरियों की पुल के नजदीक गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार को शाम चार बजे हुआ। तीनों किशोरियों के पानी में डूबने के बाद वहां कोहराम मच गया। ग्रामीण तैराक युवकों ने दो किशोरी की शव को तो तुरंत निकाल लिया लेकिन एक किशोरी करीब एक घंटे तक खोज करने के बाद गहरे पानी में मिली। तीनों किशोरियों को बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने तीनों किशोरियों को मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोरियों में दामज़ोर तांती टोला गांव के संजीत कुमार तांती की पुत्री प्रिया कुमारी(12) और साक्षी कुमारी(10) एवं दिवाकर तांती की पुत्री ऋतु कुमारी(12) शामिल हैं। चिकित्सक डा रायबह...