भागलपुर, नवम्बर 28 -- बांका। गंगापुर गढ़ैल गांव में देर रात मजदूरी के बकाया पैसे मांगने पर मां-बेटे को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के अनुसार, वे पिछले कई महीनों से मजदूरी के भुगतान की मांग कर रहे थे, लेकिन बुधवार की रात जब उन्होंने पुनः पैसे की मांग की तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटे को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे दोनों घायल हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और हमलावर वहां से फरार हो गए। दोनों घायलों का इलाज शंभूगंज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना से गांव में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...