अररिया, फरवरी 25 -- बांका । हिन्दुस्तान टीम पुलिस सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न थाना परिसरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, जवानों और स्थानीय लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारियों ने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आम, नीम, पीपल, अशोक समेत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे। पुलिस अधीक्षक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़कर समाज के हित में कार्य कर रही है।...