भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बांका।विधानसभा चुनाव को लेकर बांका जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों के बीच प्रथम नियुक्ति पत्र का वितरण कार्य शुरू हो गया है। साथ ही विभिन्न कोषांगों का गठन भी किया गया है, ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदान कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है। प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...