भागलपुर, मई 6 -- बांका। जिले में पंचायत सचिवों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 2 मई से शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्य ठप पड़ गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवाओं की रफ्तार थम सी गई है। पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। उनकी प्रमुख मांगों में सेवा शर्तों का निर्धारण, नियमितीकरण, वेतनमान में सुधार और भविष्य की सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...