गंगापार, जुलाई 18 -- बुधवार की रात से गुरुवार दोपहर बाद तक हुई बरिश से पाठा क्षेत्र के कई गांव अब भी पानी से डूबे हैं। इनमें चांद खम्हरिया गांव को जाने वाली सड़क लगभग बीस मीटर बह गई, जिससे इस गांव के लोग घर से बाहर नहीं निकल सके। गांव की पाल बस्ती, आदिवासी बस्ती के चारों ओर बरसात का पानी लबालब भरा हुआ है। गांव के श्री नारायण पांडेय ने बताया कि खीरी कोहड़ार मार्ग से उनके गांव चांद तक पहुंचने के लिए एक दशक पूर्व सड़क बनाई गई थी। गांव का पानी निकलने के लिए जो पुलिया बनाई गई वह बह गई, कई घंटे हुई बारिश से गांव के चारों ओर पानी ही पानी भरा है, पानी की तेज धार से पुलिया के साथ कई मीटर सड़क भी बह गई। जानकारी पर लोक निर्माण विभाग के जेई व अन्य कर्मचारी शुक्रवार को दोपहर पहुंचे थे, जानकारी कर लौट गए। उधर सिरहिर, पटेहरा, सिलौधी सहित अन्य पाठा के गांव प...