मेरठ, जून 10 -- बिजली संकट को लेकर शिव शक्ति नगर समेत विभिन्न मोहल्लों के लोगों एवं महिलाओं ने रात में बिजली संकट को लेकर हंगामा किया। ब्रहमपुरी और माधवपुरम क्षेत्र के मोहल्लों में कल रात से अभी तक 22 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू नहीं हुई है। बिजली अधिकारी कर रहे है कि केबल बदलवाकर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जा सकेगी। माधवपुरम फेस वन, शिव शक्तिनगर, ब्रहमपुरी इलाके के लोगों का आरोप है कि घटिया क्वालिटी का एबी केबल प्रयोग किया गया है। पिछले साल भी गर्मी में घटिया केबल खूब जला था और बिजली संकट रहा था। इस बार गर्मी के मौसम में सोमवार को 42 डिग्री तापमान पहुंचा तो केबल पिघल और जल गया। रात नौ बजे तक भी बिजली चालू नहीं हुई। माधवपुरम निवासी शोभित अग्रवाल का कहना है कि अफसरों और कर्मचारियों की कॉल रिसीव तक नहीं हुई। हाथ पंखे निकालने...