बांका, मई 30 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर बाजार से सटे बहोरना गांव के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण, राधाकृष्ण एवं राम दरबार की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हो गया। प्रतिमा स्थापना को लेकर यहां पूरे गांव में धार्मिक एवं हर्षोल्लास का माहौल रहा। इस अवसर पर आयोजित संध्या भजन-कीर्तन एवं जागरण कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान बाहर से आए चर्चित कलाकारों अपर्णा पांडेय, एस कुमार, आंचल प्रिया, मनोज भारती, रिया सोनी, मनोज परवाना, नेहा चंचल, पिंकी राज आदि ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहन लिया। इस दौरान प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह एवं बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की सुपुत्री मानसी सिंह, विधा...