बांका, मई 27 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिध प्रखंड के खेसर बाजार से सटे बहोरना गांव के बाबूटोला स्थित सहोद्रा देवी ठाकुरवाड़ी प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण, श्री राधाकृष्ण एवं श्री रामदरबार की प्रतिमा स्थापना को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा ठाकुरवाड़ी प्रांगण से आधे दर्जन घुड़सवार, शोभारथ, झांकी, बाजे-गाजे, रंग-बिरंगे भगवा झंडे, जय श्री राम के जयकारे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में गांव तथा आसपास की श्रद्धालु महिलाओं, युवतियों ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया। जो गांव से पपरेवा, शक्तिघाट होते हुए लोहागढ़ नदी किनारे भूतनाथ दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां विद्वान पंडित पुरोहितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि के बीच पूजा पाठ के बाद कलश में जल भरस गया। जहां से कलश शोभा यात्रा...