मुरादाबाद, अगस्त 25 -- क्षेत्र के गांव बहोरनपुर नरौली में दो दिवसीय बूढ़े बाबा का मेला शुरू हो गया है। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी तथा तालाब में स्नान कर चर्म रोग से मुक्ति की प्रार्थना की। बच्चों ने चाट-पकौड़ियों का लुफ्त उठाया। सोमवार को दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा के स्थान पर सात प्रकार के अनाज का प्रसाद चढ़ाने से पहले बच्चों ने तालाब में स्नान किया तथा श्रद्धालुओं ने हाथ पैर धोकर चर्म रोग से मुक्ति की प्रार्थना की। लोगों ने बूढ़े बाबा के थान पर धूप, दीप, लोंग व प्रसाद आदि चढ़ाकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में हर वर्ग के महिला-पुरुषों व बच्चों ने बूढ़े बाबा के थान, (मठ) पर स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ मेले में लगी दुकानों में जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने प्रसाधन सौंदर्य का सामान खरीदा त...