समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- शिवाजीनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई दो नाबालिग सगी बहनों को पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। इस संबंध में शनिवार को शिवाजीनगर थाना पर प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंहा ने बताया कि शिवाजीनगर पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से दादर नगर हवेली एवं दमनद्वीप के सिलवासा स्थित नरौली थाना क्षेत्र में बीते 24 सितंबर को दोनों बहन को बरामद की है। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। धराया आरोपी भागलपुर जिला के सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी रामसागर महतो का पुत्र बादल कुमार है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने दरभंगा जिला के बहेड़ी क्षेत्र से दोनों छात्राओं को अपने झांसे में लिया और उन्हें अपने साथ भागलपुर ले गया। वहां दो दिन तक रखने के बाद आरोपी ...