बरेली, जून 21 -- बहेड़ी,संवाददाता। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। समाधान दिवस पर सभासद सलीम अहमद चंदा, मो. जाकिर, ताहिर पप्पू, जाकिर रजा, वाजिद हुसैन ने कहा कि अस्पताल को जानेवाला मार्ग, गोल्डन राइस मिल से बाइपास तक जाने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर है। उन्होंने डीएम के समक्ष इन सड़कों को बनवाने की मांग की। चंगेली की महिला सुखविंदर ने अपनी जमीन पर दबंगो के द्वारा जबरन घूरा डालने की शिकायत की। सीता राम दुबे, ह्रदयेश पंडित,विशाल डीप व विनोद ने ट्रेन नम्बर 65301 रामनगर मेमो ट्रेन में महिला कोच बढ़ाने की मांग की। सकरस गांव के मो अरशद, आसिफ फुरकान आदि ने खराब सड़क बनवाने की मांग की। फरीदपुर के जय प्रकाश, जगनाथ,मंगली,गुड्डू ने एक दरोगा पर पिटाई क़रने और पैसे लेने की शि...