मधुबनी, अगस्त 13 -- मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के बहेड़ा गांव में नदी किनारे गड्ढे में डूबने से मंगलवार को एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक बहेड़ा गांव का ही राम खेलावन यादव (55) बताया गया है। भेजा थाने के एसआई आयुष कुमार झा तथा एसआई उमेश पांडेय पुलिस कर्मियों संग घटनास्थल बहेड़ा गांव पहुंचे। बाद में कागजी खानापूर्ति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक के घर से कुछ दूरी पर गेहुमां नदी किनारे जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था। जिसमें पानी भरा हुआ था। राम खेलावन यादव किसी काम से उधर गया था। इसी दौरान पैर फिसलने के चलते गड्ढा में भरे पानी में डूब गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। परिवार में शोक का माहौल है। भेजा थाना के एसआई आयुष झा ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...