जहानाबाद, अप्रैल 3 -- 83 हजार नगर सहित दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति राख अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा थाना अंतर्गत बहेलिया बीघा ग्राम निवासी सुनील प्रजापति के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग तथा करपी के अंचल अधिकारी आलोक कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गृह स्वामी ने बताया कि आवास योजना के तहत मकान मिला था। अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग लगने की घटना घटते ही परिजनों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल सुनकर गांव के ग्रामीण कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन सफलता ...