मधुबनी, जून 26 -- मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के बहेरा गांव में गड्ढे में भरे पानी में डूबने से एक मासूम बालक की गुरुवार देर शाम मौत हो गई। मृत बालक बहेरा गांव के ही लालटून सदाय का पुत्र समन जी(7) बताया गया है। जानकारी के अनुसार, घर के बगल स्थित गड्ढे की तरफ देर शाम करीब छह बजे बालक शौच करने गया था। जिस दौरान शौच करने के क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजन जब बालक को नहीं देखा तो खोजबीन किया। करीब साढ़े सात बजे परिजनों ने ही गड्ढे की पानी से मासूम बालक सजन जी का शव निकाला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भेजा थाने के एसआई उमेश पांडेय तथा एएसआई सुदेश कुमार घटनास्थल बहेरा गांव पहुंचे। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रह...