हजारीबाग, नवम्बर 27 -- चरही, प्रतिनिधि चरही थाना क्षेत्र के बहेरा में गुरुवार सुबह को खेत से एक वृद्ध महिला का शव पाया गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण जब सुबह खेत तरफ गए तो देखा कि एक महिला खेत में लेटे हुए पड़ी हुई है। पास जाकर देखा तो महिला मरी पड़ी हुई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय मुखिया और प्रशासन को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर प्रारंभिक जांच कर शव के पहचान के लिए अगल -बगल के लोगों से पूछताछ की गयी। जिसमें मृतक कि पहचान चरही निवासी कुंवरी देवी, 70 वर्ष, पति स्वर्गीय चैता करमाली के रूप में किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त महिला रात भर ठंड में रही होगी। जिससे उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बारे में उगनी देवी ने चरही थाने में आवेदन दिया।

हिंदी ...