संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- राजघाट, संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के बहेरा माफी प्राचीन मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर चल रही रामलीला में शनिवार की रात राम विवाह प्रसंग से राम दरबार तक का मंचन किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राम दरबार की भव्य झांकी देखने लायक रही। रामलीला आयोजक पशुपति नाथ गिरी ने बताया कि स्थानीय कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन में राम की भूमिका राकेश कुमार गिरी, लक्ष्मण की भूमिका रवि कुमार गिरी, दशरथ की भूमिका हरिशंकर सिंह तथा वशिष्ठ की भूमिका राघवेन्द्र राय ने निभाई। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर भरतराज, विनय कुमार, दिनेश कुमार, कमलेश, रोहित, देवेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, लाल मोहन व सनोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित र...