समस्तीपुर, जून 7 -- वारिसनगर, निज संवाददाता। मथुरापुर थाना क्षेत्र के बहेरा चौक के पास शुक्रवार की शाम तेज गति से जा रही ई- रिक्शा ने एक बालक को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गया। लोगों ने भाग रहे ई- रिक्शा को खदेड़ कर पकड़ लिया व समस्तीपुर- खानपुर मुख्य सड़क को बहेरा चौक के पास बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। मृत बालक की पहचान आरा जिले के कुल्हाड़ियां गांव निवासी कुंदन श्रीवास्तव का 6 वर्षीय पुत्र टूटू कुमार के रूप में की गई। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार टूटू कुमार अपने मम्मी- पापा के साथ बहेरा चौक स्थित अपनी मौसी की शादी में ननिहाल अपने नाना दिलीप कुमार दास के यहां आया हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालक साढ़े चार बजे सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही एक ई रिक्शा ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बालक की घटनास्थल ...