औरंगाबाद, जुलाई 3 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के मटपा पंचायत अंतर्गत बहेरा गांव में नाली के पानी की निकासी की समस्या जटिल बन गई है। सड़क पर नाली के पानी के जमाव से लोगों का घर से निकलना भी परेशानी भरा है। वाहन चालकों और राहगीरों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। वार्ड सदस्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर सालभर नाली का पानी जमा रहता है। बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है। आसपास के घरों में गंदा पानी घुस जाता है। इससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में पूजा के लिए श्रद्धालु इसी रास्ते आते-जाते हैं। जलजमाव से उन्हें भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...