गया, मार्च 1 -- इमामगंज प्रखंड की नगवां पंचायत के बहेरा गांव से कुंडिपुर गांव तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के रस्ते में लब्जी नदी से निकलने वाली नहर का मुहाना बंद हो जाने से किसानों में काफी आक्रोश है। इस नहर का मुहाना बंद हो जाने से जलवार, कुंदकराई, बहेरा गांव के खेतों तक नहर (पइन) का पानी आना बंद हो जाएगा। इस संबंध में किसान बैजनाथ सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, युदेश्वर सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह बताते है कि नहर लब्जी नदी से निकलती है, जिससे करीब एक हजार एकड़ खेतों की सिंचाई होती है। उस नहर के मुहाने पर मिट्टी डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे नहर का मुहाना पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे बरसात में कुंदकराई, जलवार, बहेरा आदि गांव के खेतों तक पानी जाना बंद हो जाएगा। किसानों ने सड़क नि...