हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के दो सौ इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी यूपी के बहेड़ी से इंजेक्शन लाया था। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस व एसओजी ने गौला बाईपास रोड पर वनभूलपुरा के सामने से एक युवक को गुजरते देखा। युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से नशे के 200 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान जुबैर निवासी वार्ड-30, वनभूलपुरा के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रिच्छा, बहेड़ी के एक व्यक्ति से इंजेक्शन लेकर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...