बरेली, मार्च 2 -- बहेड़ी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम दिनेश कुमार और एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। 58 शिकायतें आईं जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया। इसमें गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार सिंह सहित तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे। नवाबगंज में छह शिकायतें निस्तारित नवाबगंज। शनिवार को तहसील सभागार में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और सीओ ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। हाफिजगंज गांव की प्रियंका गंगवार ने शिकायत दर्ज करायी कि नबदिया रघुनाथ गांव में स्थित उनकी भूमि के पास से होकर गुजरने वाले चक मार्ग पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर दिया है। जिससे खेत पर आने जाने में दिक्कत हो रही है। इस दौरान कुल 60 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से छह...