दरभंगा, मई 5 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के बहेड़ी-बहेड़ा एसएच 88 पर मध्य विद्यालय नौडेगा के पास रविवार को कार की ठोकर से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के धीरे महिनाम गांव के रहने वाले शशि भूषण कमती के 20 वर्षीय पुत्र विक्की कमती के रूप में की गयी। घटनास्थल से आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे पीएचसी बहेड़ी ले गये। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार को बहेड़ी थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक की फुफेरी बहन नेहा, कोमल आदि परिजनों ने उसकी पहचान की। उन्होंने बताया कि आज ही वह मेरे गांव घूमने के ख्याल से आया था। दुर्घटना से पूर्व वह हम लोगों को घर जाने की बात बताकर मेरे यहां से निकला था। पेट्रोल लेने वह बहेड़ी जा रहा था। इसी बीच मध्य विद्यालय नौडेगा के पास मुख्य सड़क पर अनियंत्रित कार ने...