दरभंगा, सितम्बर 9 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के भच्छी पंचायत के मौलवी टोला वार्ड संख्या छह एवं सात में भारी जल संकट को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शंकर रोहार से लहेरियासराय जाने वाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बहेड़ी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दी, लेकिन सूचना देने के बावजूद कोई भी स्थानीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में ग्रामीणों ने दरभंगा डीएम से फोन पर बातचीत की। डीएम के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। दूसरी ओर इनाई पंचायत के वनडिहुली गांव स्थित वार्ड नंबर 11, 12, 13 तथा 14...