बरेली, अक्टूबर 11 -- बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात किसान को गोली मारकर घायल करने वाला आरोपी शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे भौना फार्म निवासी जैस मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद उर्फ बडला ने आपसी विवाद के दौरान गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी भौना फार्म पर तमंचे से फायर कर दिया था। गोली गुरनाम के पेट के ऊपर लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस मामले में थाना बहेड़ी में आरोपी जैश मोहम्मद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। शनिवार सुबह लगभग 6:15 बजे बहेड़ी पुल...